दोस्तों आपने बहुत सारे लोगों को यह कहते हुए सुना होगा कि हमें रोज सुबह-सुबह सूर्य देव को जल चढ़ाना चाहिए और आपने यह भी सुना होगा कि सूर्य देव को जल समर्पित करने से हमारे बहुत सारे रोग कटते हैं और इससे सूर्य देव प्रसन्न होते हैं और हर व्यक्ति को रोज सुबह-सुबह उठकर सूर्य देव को जल तो जरूर चढ़ाना चाहिए लेकिन अब यहां पर सवाल यह उठता है कि सुबह-सुबह सूर्य देव को जल समर्पित करने से क्या होता है क्या ऐसा करने से सूर्य देव हमशे सच में खुश( प्रसन्न ) होते हैं.
और कैसे हम सुबह-सुबह सूर्य देव को जल समर्पित करके हजारों बीमारियों से बच सकते हैं और क्या यह बात पूरी तरह से सही है कि सूर्य देव को जल समर्पित करने से हमें बीमारियां नहीं होती है आपके इन सभी सवालों के जवाब चलिए जानते हैं आज की इस मजेदार पोस्ट में.
दोस्तों हिंदू धर्म के अनुसार सुरज को सूर्य भगवान का दर्जा दिया गया है यहां पर सूर्य को सूर्य देव कहकर संबोधित किया गया है और धार्मिक शास्त्रों के अनुसार सूर्य देव को जल समर्पित करने से हमें बहुत ज्यादा लाभ होते हैं और इसके अलावा बहुत सारे ऐसे वैज्ञानिक कारण भी है जो कि हमें बताते हैं कि सूर्य को जल समर्पित करने से हमें बहुत ज्यादा लाभ होते हैं यहां पर हम वैज्ञानिक और धार्मिक शास्त्रों के अनुसार बात करेंगे कि सूर्य देव को जल समर्पित करने से हमें कौन-कौन से लाभ मिलते हैं.
सूर्य देव को जल समर्पित करने से कौन-कौन से लाभ होते हैं
नकारात्मक सोच समाप्त होती है
दोस्तों धार्मिक शास्त्रों के अनुसार सूर्य देव को जल समर्पित करने से व्यक्ति को बहुत सारे लाभ होते हैं हमारे हिंदू धर्म के धार्मिक शास्त्रों में लिखा गया है कि सुबह-सुबह सूर्य देव को जल समर्पित करने से व्यक्ति की सारी नकारात्मक सोच समाप्त हो जाती है और व्यक्ति की सोचने समझने की क्षमता में काफी ज्यादा वृद्धि होती है और व्यक्ति हमेशा सकारात्मक सोचता है |
पीलिया जैसी बीमारी दूर होती
हिंदू धार्मिक शास्त्रों में ये भी कहा गया है कि सुबह-सुबह सूर्य देव को जल समर्पित करने से सूर्य देव बहुत ज्यादा प्रसन्न होते हैं और इससे हमारी आंखों की रोशनी,पिलिया,कमजोरी,आंखों के नीचे कालापन और हृदय से संबंधित काफी बीमारियों से राहत मिलती है |
आंखों की देखने की क्षमता बढ़ती है
वैज्ञानिक भी मानते हैं कि रोज सुबह-सुबह सूर्य को जल समर्पित करने से सूर्य के जल से होकर जो किरणें हमारी आंखों तक पहुंचती है उनसे हमारी आंखों को बहुत ही ज्यादा लाभ मिलता है इसे हमारी देखने की क्षमता काफी ज्यादा बढ़ती है और इससे आंखों के नीचे का कालापन और आंखों की कमजोरी काफी हद तक काम हो सकती है |
यहां से आप हमारे यूट्यूब चैनल से भी जुड़ सकते हैं
पहला चैनल- Nirwan Sir
दूसरा चैंनल- Nirwan Bhai
बढ़ती है इम्यूनिटी
दोस्तों सुबह-सुबह सूर्य देव को जल समर्पित करने से हमारे शरीर की इम्युनिटी भी काफी ज्यादा बढ़ जाती है क्योंकि सूर्य की रोशनी में सात रंग होते हैं और जब यह सातों रंग एक साथ हमारे शरीर पर गिरते हैं तो यह एक औषधि की तरह काम करते हैं और हमारे शरीर की इम्युनिटी को काफी हद तक बढ़ा देते हैं और वैज्ञानिकों के अनुसार भी सूर्य को जल समर्पित करने से हमारे शरीर की इम्युनिटी बढ़ती है |
सूर्य से मिलता है विटामिन डी
दोस्तों वैज्ञानिकों के अनुसार रोज सुबह-सुबह सूर्य को जल समर्पित करने से हमारे शरीर में विटामिन डी की आपूर्ति होती है और आप जानते हैं कि विटामिन डी हमारे शरीर के लिए कितनी ज्यादा जरूरी है |
एक नई ऊर्जा मिलती है
दोस्तों वैज्ञानिकों का भी बोलना है कि सुबह-सुबह सूर्य देव को जल चढ़ाने से हमारे शरीर को एक नई ऊर्जा मिलती है इससे हमारे शरीर के सुस्त अंगों में नई ऊर्जा आ जाती है और हमारे शरीर के अंग एक्टिव हो जाते हैं इससे हमारे शरीर की रोग प्रतिरोध क्षमता भी काफी ज्यादा बढ़ जाती है और हमारा शरीर रोगों से लड़ने के लिए पहले से ज्यादा मजबूत हो जाता है और शरीर के सभी सुस्त अंग फिर से एक्टिव हो जाते हैं और व्यक्ति तरोताजा महसूस करता है |
आपको ये पोस्ट भी जरुर पढ़नी चाहिए:-
Facts About Ram Temple: राम मंदिर के बारे में हैरान करने वाली रोचक बाते
मन को शांति मिलती है
दोस्तों हमारे हिंदू धर्म के अनुसार सूर्य को जल समर्पित करने से और उनका हृदय से नाम लेने से सूर्य भगवान की असीम कर्प्या हम पर होती है और इससे हमारे मन को काफी ज्यादा शांति मिलती है इससे हमारा मन एकाग्र होता है और इससे हम जो भी काम करते हैं उसमें हम पहले से ज्यादा फोकस और ध्यान केंद्रित कर पाते हैं सूर्य को जल समर्पित करने से हमारे मन में काफी ज्यादा शांति मिलती है और एक पॉजिटिव एनर्जी मिलती है |
एलर्जी से राहत
रोज सुबह सूर्य को जल समर्पित करने से उस जल से जब सूर्य की किरणें परावर्तित होकर हमारे शरीर पर गिरती है तो इससे हमारे शरीर की चमड़ी पर उत्पन्न होने वाली काफी बीमारियां या फिर बोले तो एलर्जी जैसी बीमारियों से हमें काफी राहत मिलती है यानी कि रोज सुबह-सुबह सूर्य को जल समर्पित करने से हमारे चंडी से संबंधित रोग दूर हो जाते हैं जैसे की एलर्जी,फंगल इन्फेक्शन इन सभी रोगों को सूर्य की किरणें नष्ट कर देती हैं |
दिमाग की सोच की क्षमता बढ़ती है
दोस्तों सूर्य को रोज सुबह-सुबह जल समर्पित करने से हमारे दिमाग की सोचने और समझने की क्षमता काफी ज्यादा बढ़ जाती है क्योंकि इससे हमारे दिमाग की नकारात्मक क्षमता नष्ट हो जाती है और हमारा दिमाग केवल सकारात्मक विचारों को ही सोचता है इसके अलावा सूर्य की प्रातः काल की ऊर्जा से हमारे मन की नकारात्मकता भी समाप्त हो जाती है |
दोस्तों ये ऐसे लाभ है जो कि अगर आप रोज सुबह-सुबह सूर्य को जल समर्पित करते हैं तो आपको मिल सकते हैं यह सभी लाभ वैज्ञानिकों के अनुसार सत्य भी है और हमारे धार्मिक शास्त्रों के अनुसार भी सत्य हैं इसीलिए हर व्यक्ति को रोज सुबह-सुबह सूर्य देव को जल समर्पित करना ही चाहिए इससे हमारे शरीर को भी लाभ मिलता है और हमारा मन भी शांत रहता है |
यहां से आप हमें इंस्टाग्राम पर भी फॉलो कर सकते हैं
हमारा इंस्टाग्राम अकाउंट- nirwan_sir
सूर्य देव को जल समर्पित करने के नियम
दोस्तों बहुत से लोगों का मानना है कि बस रोज सुबह उठो और एक लोटा उठाकर सूर्य देव को जल समर्पित कर दो इससे हमारे सारे संकट दूर हो जाएंगे हमारे शरीर को काफी लाभ होगा लेकिन यह बात गलत है ऐसे ही सूर्य को जल समर्पित करने से आपको कोई लाभ नहीं होगा बल्कि सूर्य को जल समर्पित करने से पहले आपको निम्न बातों का ध्यान रखना होगा तभी आपके शरीर को लाभ मिलेगा:-
1.दोस्तों सुबह-सुबह हमेशा उगते हुए सूर्य को ही जल समर्पित करना चाहिए यानी कि जब भोर का समय हो तभी सूर्य को जल समर्पित करना चाहिए तभी उगते हुए सूर्य की किरणें हमारे शरीर पर गिरेगी और जिससे हमें काफी ज्यादा लाभ होंगे।
2.सूर्य को जल समर्पित करने से पहले हमें नहाना जरूरी है क्योंकि हमारे धार्मिक शास्त्रों में भी कहा गया है कि सूर्य को जल समर्पित करने से पहले व्यक्ति को स्वस्थ जल से स्नान करना चाहिए तभी व्यक्ति का मन शांत हो सकता है।
3.रोज सुबह-सुबह सूर्य को जल समर्पित करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि सूर्य को जल समर्पित करते समय नीचे गिरने वाला जल आपके पैरों को बिल्कुल भी स्पर्श न करें क्योंकि यह पानी पवित्र माना जाता है इसीलिए इसे आपके पैरों को स्पर्श नहीं करना चाहिए इसीलिए आप जहां सूर्य देव को जल समर्पित करें वहां से थोड़ा पीछे अपने पैरों को रखें।
4.सूर्य देव को जल समर्पित करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आपका मुंह पूर्व दिशा में ही होना चाहिए इसके अलावा दूसरी दिशा में आपका मुँह नहीं होना चाहिए।
5.जब आप सूर्य को जल समर्पित करें तो इस बात का विशेष ध्यान दें कि उस जल की धारा में से आपको सूर्य की किरणें निकलती हुई जरूर दिखाई देनी चाहिए।
6.एक अंतिम और विशेष बात का आपको ध्यान रखना है की जब आप सूर्यदेव को जल समर्पित करते हैं तो आपको कभी भी प्लास्टिक लोहा या स्टील के बर्तन में सूर्य को जल समर्पित नहीं करना है बल्कि आपको सूर्य को जल समर्पित हमेशा तांबे के बर्तन में ही करना है क्योंकि सूर्य देव को तांबे के पत्र में जल समर्पित करने से हमारे काफी सारे ग्रहों से संबंधित संकट भी दूर हो जाते हैं।
निष्कर्ष
दोस्तों मैं आशा करता हूं कि आपको यह मजेदार जानकारी जरूर पसंद आई होगी मैंने आपको इस पोस्ट के अंदर बड़ी ही सरल और आसान भाषा में बताया है कि सुबह-सुबह सूर्य को जल समर्पित करने से हमें कौन-कौन से लाभ मिलते हैं मैंने आपको इस पोस्ट के अंदर वैज्ञानिक लाभों के बारे में बताया है और हमारे धार्मिक शास्त्रों में लिखे गए लाभों के बारे में भी बताया है और आपको इस पोस्ट के अंदर यह भी बताया गया है कि आपको सूर्य देव को जल समर्पित करते समय कौन-कौन सी बातों का ध्यान रखना चाहिए.
और आपको सुबह-सुबह सूर्य देव को कैसे जल समर्पित करना है इसीलिए अगर आपको इस पोस्ट से थोड़ा बहुत सीखने को मिला हो या फिर आपको लगा हो कि इस पोस्ट का कंटेंट कुछ सीखने योग्य है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों से एक बार शेयर जरूर करें, मैं विकास राजपूत आज आपसे इजाजत लेता हूं और मिलता हूं आपसे एक नई पोस्ट में |
मैं विकास राजपूत आपका अपनी वेबसाइट पर स्वागत करता हूं यहां पर आपको मैं काफी ज्यादा बेहतरीन और यूनिक कंटेंट देने की कोशिश करता हूं क्योंकि मैं जिस विषय पर लिखता हूं उसकी मैं पहले बहुत ज्यादा रिसर्च करता हूं उसके बाद ही लिखता हूं इसीलिए आप मुझ पर आँख बंद करके विश्वस कर सकते है |
1 thought on “सूर्य को जल देने से क्या होता है: सूर्य को जल चढ़ाने का सही तरीका क्या है ना करे ये गलतियाँ”